कोंच (जालौन)। संगठित होकर गिरोह बनाकर चोरी,लूट,हत्या सहित तमाम अन्यप्रकार की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने एवं शांति व्यवस्था भंग कर अवैध रूप से धन अर्जित करने पर कोतवाली कोंच पुलिस ने बुधवार को आस-पास के क्षेत्र के कुल पांच शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक को अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया।
गैंगस्टर एक्ट की हुई कार्यवाही में राजू उर्फ राजकुमार पुत्र प्यारेलाल
निवासी ग्राम मुडई थाना चिरगांव,धनीराम पुत्र गोरेलाल व जगदीश पुत्र
मूलचन्द्र निवासीगण ग्राम करगुवां थाना चिरगांव,चन्द्रशेखर उर्फ लला
पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम सेमरी थाना मोंठ, फिरोज खां पुत्र मंगल खां
निवासी ग्राम बघौरा कोतवाली उरई शामिल किये गये है। विदित हो कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर में बीती 20 जनवरी को रात्रि के समय निजी मोबाइल कम्पनी एयरटेल व जीओ टॉबर के अन्दर रखीं दो दर्जन बैटरीं चोरी कर ली गयी थीं जिसको लेकर टावर के टैक्नीशियन लोकेन्द्र सिंह
ने चोरी की उक्त घटना में उक्त पांचों व्यक्तियों के नाम शामिल होने के
रूप में उजागर किये थे और चोरी की उक्त घटना को लेकर पुलिस ने दफा 379 के
तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और अन्य थानों में भी उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज थे।