कोंच-थाना कोटरा क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर जागेश्वर धाम से निकली वेतवा नदी में 3 दोस्त नहाने गये हुए थे। तभी एक युवक नदी में नहाते समय लापता हो गया था।जिससे वहाँ के लोगो में हड़कंम्प मच हुआ है घटना बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे की है। तीन युवक उरई निवासी नदी में नहाने व् दर्शन करने आये थे। लापता राहुल वर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण की खोज की जा रही रही है। आपको बता दे की 8 घण्टे बीत जाने पर भी युवक का कोई सुराग नही लग पाया है जिससे परिवरिजनों का बुरा हाल है और राहुल के माता पिता अपने पुत्र को सही सलामत देखने के लिए आतुर है। राहुल की नदी में गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही थी। अंधेरा होने की बजह से एसएचओ विनय कुमार ने बताया कि नदी पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया और सुबह तलाश की जायेगी।