उरई-ग्राम बिनोरा के समीप मोटर साईकिल असन्तुलित होकर गिरी बाइक सवार घायल ।
जानकारी के अनुसार कोंच गोखले नगर निवासी पवन अहिरवार उम्र 45 कोंच से ग्राम बिनोरा जा रहा था तभी बिनोरा व् इमलिया के बीच मोटर साईकिल यू पी 92 डब्लू 7872 का संतुलन बिगड़ गया और पवन रोड पर गिरकर घायल हो गया।वही राहगीरो ने 100 डायल पुलिस को सूचना दे दी।और परिजनों को भी पवन के फोन से घटना से अवगत करा दिया ।