कोंच (जालौन)। बीती 21 अप्रैल को प्यार के सब्जबाग दिखा कर एक युवती को।बाहर के गाँव का युवक बहला-फुसला कर अपने साथ भगाकर ले गया था जिसे मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को मण्डी पुलिस चौकी प्रभारी राजीवकान्त ने
एट रोड स्थित नहर के समीप से बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। बरामद की गयी युवती से कोतवाली में पूछताछ की
जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक महावीर पुत्र अरूण निवासी धंगुवाकला के खिलाफ दफा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
विदित हो कि कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये क्षेत्र के ग्राम
तीतरा खलीलपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया था कि बीती 21 अप्रैल को उसकी पुत्री को उक्त युवक बहला-फुसला कर अपने साथ भगाकर ले गया था।