कोंच (जालौन)। नगर के मुहल्ला मालवीय नगर निवासी जितेन्द्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि चिटफण्ड एलयूसीसी प्रावेट कम्पनी में उन्होंने माह जून एवं जुलाई 2018 में कुल 6 हजार रूपये जमा किये थे और जून 2019 में
आरडी का समय पूर्ण हो जाने के बाद उसे उक्त रूपये का भुगतान नहीं किया जा रहा है और नये-नये नियमों का हवाला देकर उसे परेशान किया जा रहा है।
जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कम्पनी के मैनेजर द्वारा कहा जा रहा है कि माह जून एवं जुलाई के अतिरिक्त कम से कम एक और माह के निर्धारित रूपये जमा होने के बाद ही भुगतान किया जा सकता था। जितेन्द्र कुमार ने मैनेजर पर आरोप लगाते हुये कहा कि आरडी संचालन से पूर्व मैनेजर ने उसे कोई जानकारी नहीं दी थी।