नई दिल्ली 8 जून । दिल्ली से लगे फरीदाबाद डबुआ कॉलोनी में एक इमारत एक ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई। इस घटना में एक हंसता खेलता परिवार खत्म हो गया। एक व्यक्ति जो अपनी दुकान को आग से बचाना चाहता था, उसे नहीं पता था कि वह अपना पूरा परिवार खो देगा।
आग लगने के बाद धुएं से दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नीता, उनकी बेटी यशिका और बेटा लक्की के रूप में हुई है।