जालौन-थाना कुठौंद के ग्राम विजुवहा में मृतक 8 साल की बच्ची संगीता गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 में पड़ती थी संगीता मंद बुद्धि होने के चलते उसका इलाज भी चलता था उसको आंखों से दिखाई भी कम देता था जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि पिता भूमि हींन है कमाई का साधन केवल मजदूरी है जिसके चलते मात्र पेट का भरण पोषण होता है संगीता का आयुष्मान योजना के तहत आंखों का ऑपरेशन भी हुआ था 1 वर्ष पहले उसे दिखाई देने लगा था और संगीता खुश रहने लगी थी।संगीता का पिता लाखन मजदूरी करके अपने बच्चो का भरण पोषण करता है और कच्चे घर में रहता है।
बिधायक नरेन्द सिंह जादौन भी गांव में जाकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्होंने न्याय का पूरा आश्वासन भी दिया।पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने गांव में अपनी एक टीम बनाकर लगा दी है। टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह व् जगदम्बा प्रसाद दुबे है। पुलिस अधीक्षक ने छोटे छोटे बच्चो से भी बातचीत भी की उन्होंने कहा कि दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर किया जायेगा।