कोंच-दलित युवक के साथ मारपीट,मुकदमा दर्ज, रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा

कोंच (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम ब्यौना
राजा निवासी मनसुख पुत्र रामकिशुन ने थाना पुलिस को प्रार्थनापत्र देते
हुये बताया कि घटना बीते रोज करीब शाम 6 बजे की है घर के दरवाजे के सामने अनुज पुत्र कृष्ण रावत की गाय बंधी हुयी थी जो गोबर आदि कर गन्दगी फैला
रही थी जिसे प्रार्थी ने अनुज से गाय को अपने स्थान पर बांधने की बात कही मगर प्रार्थी को यह कहना भारी पड़ गया अनुज रावत ने उसके घर में घुसकर मनसुख के साथ मारपीट कर गाली-गलौच की और कुल्हाड़ी के डण्डे से सिर पर
हमला कर दिया जिससे मनसुख बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आरोपी अनुज जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। थाना पुलिस ने मनसुख की तहरीर पर आरोपी अनुज
के विरूद्व धारा 323, 504, 506, 352, 452 व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *