झाँसी। झांसी स्टेशन पर 2 लोगों के शव मिले। इनमें एक वृद्ध पर तो दूसरा अधेड़ है। हालांकि उनकी मौत का कारण साफ नहीं हो सका है। माना जा रहा है की या तो बीमारी के चलते मौत के शिकार हुए या गर्मी के कारण इन्हें मौत ने अपने आगोश में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर दिल्ली एंड के पास यात्रियों ने लगभग 65 वर्षीय बुर्जुग का शव पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना झांसी जीआरपी को दी गई। जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार मृतक के पास से नशीली दवायें, मोबाइल और आधार कार्ड समेत कई सामान मिला है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड में श्रीराम पुत्र नारायण दर्शाया गया है।
वहीं दूसरी ओर जीआरपी को सूचना मिली कि प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर एक युवक की लाश पड़ी हुई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पूछतांछ की। जिसमें मृतक के मामा और भाई ने उसका नाम अरविन्द निवासी बहराईच बताया। मृतक के मामा और भाई के अनुसार वह मुम्बई के नजदीक मजदूरी करता है। जहां उसकी तबियत बिगड़ गई थी। बीमारी हालत में उसे अपने गंाव ले जाया जा रहा था। तभी झांसी आते-आते उसकी मौत हो गयी।