नई दिल्ली 14 जून। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद मेडिकल एसोसिएशन जबरदस्त गुस्से में हैं डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, तो वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों को ही निशाने पर लिए हुए हैं। डॉक्टरों की हड़ताल का असर देश के अन्य हिस्सों में भी दिखना शुरू हो गया है।
उत्तर प्रदेश दिल्ली समीर देश के कई इलाकों में डॉक्टरों ने आज हड़ताल करनी है । कई शहर में डॉक्टर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं । डॉक्टरों की हड़ताल के चलते दिल्ली की एम्स के बाहर भीड़ जमा हो गई है।
AIIMS के डॉक्टर आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से भी मुलाकात करेंगे. डॉक्टर अपनी तरफ से 3 मांगें उनके सामने रख सकते हैं.
