झाँसी। किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि कोई कलाकार शराब की तस्करी में भी शामिल हो सकता है । कोतवालीपुलिस ने आज जब 3 तस्करों को पकड़ा, तो इसमें एक टीवी कलाकार निकला हैरानी की बात यह है कि यह टीवी कलाकार झांसी का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से झांसी में कई कार्यक्रमों को आयोजित भी कर चुका है । उसके कार्यक्रम में टीवी के कई नामी सितारे भी शामिल हो चुके हैं । लोगों की यह बात समझ में नहीं आ रही कि आखिर इस कलाकार को ऐसी क्या मजबूरी थी जो शराब की तस्करी जैसे बुरे काम को भयन जाम दे रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी संजीव सिंह जादौन तथा स्वाट प्रभारी विजय पांडे दलबल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को कुछ शराब तस्करों की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने नारायण बाग रोड स्थित मजार के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक शराब तस्कर गिरोह के सदस्य है जो अवैध शराब बनाकर सप्लाई किया करते हैं। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम बबीना कैंट निवासी सागर राय पुत्र राजेश राय, गड़मऊ निवासी राजकुमार झा पुत्र सखाराम, पूँछ के चितगुवां निवासी आशुतोष पाल पुत्र मारुति नन्दन बताया है। शराब तस्करों के पास से पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल, ओपी कैमिकल समेत शराब के क्वार्टर तथा अन्य समान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शराब तस्करों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की है।
शराब तस्करी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़े बबीना कैंट निवासी सागर राय टीवी कलाकार के रूप में झाँसी में अपनी पहचान बनाये हुए हैं। झाँसी में फिल्मी दुनिया का कलाकारों को बुलाकर यह कार्यक्रम का आयोजन कर चुका है। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीबुड एक्टर हिमानी शिवपुरी तथा गुलशन पांडे ने प्रतिभाग किया था। लेकिन चमकता यह सितारा पर्दे के पीछे कुछ अलग ही रूप धारण किये था। जिसे मौका लगते है पुलिस ने सबके सामने ला दिया।
