पिरौना (जालौन) एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना निवासिनी सुनीता पत्नी राधाशरण गौतम रविवार को अपने खेत से एट जा रही थी और खेत पर वह अपना मकान कार्य करवा रही थी और सामान खत्म होने से वह एट जा रही थी कि अचानक रास्ते में गणेश यादव पुत्र रूप सिंह यादव ने आकर महिला के साथ अभद्रता और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और पीड़ित महिला के बीस हजार रुपए व मंगलसूत्र छीनकर भागने लगा ।
सुनीता का पुत्र अमित गौतम वहां आ गया और गणेश यादव ने उसको भी मार पीट कर भाग गया और तमंचा दिखाकर धमकी दी कि अगर किसी से कहा तो जान से हाथ धो बैठोगे पीड़िता ने बताया कि गणेश यादव पर पहले से ही थाने में लूटपाट और हत्या जैसे मामले दर्ज है।
