झाँसी। आज एक छोटी सी आशा संस्था द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पार्क में संस्था के सदस्यों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा के समक्ष बलिदान दिवस के अवसर पर बाईसाहेब को नमन एवं पुष्पांजलि अर्पण की।
साथ ही उनकी वीर गाथाओं को याद कर उनकी जय जय कार कर 1857 की क्रांति को नमन किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौरभ हयारण (अध्यक्ष,),अनूप खरे (कोषाध्यक्ष),अंकुर बट्टा( महांमत्री),संजय वर्मा,आशुतोष किल्पन,शुभम टण्डन,देवांग गुप्ता,प्रखर सहगल,अंकुर उपाध्याय,गौरव यादव,आदि उपस्थित रहे।