झाँसी- ट्रक और कार की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, रिपोर्ट- देवेंद्र

झांसी । थाना क्षेत्र में ट्रक और कार के बीच हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई । यह घटना डगर वाला गांव के नजदीक हुई है। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

झांसी के रक्सा की ओर एक कार एमपी 13 एमएच 0777 सवार दो युवक जा रहे थे। कार सवार दो युवक जब डगरवारा के पास पहुंचे तभी अचानक वहां खड़े ट्रक्र से उनकी कार टकरा गई। यह देख वहां स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मदद करते हुए इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी।

पुलिस ने दोनों को कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जहां बताया जा रहा है कि उक्त दोनों युवकों की मौत हो गई है। जिसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई है।

कार सवार दोनों युवकों का नाम 19 वर्षीय कुनाल राजपूत और 25 वर्षीय लोकेश बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *