अमेठी 5 अक्टूबरः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया। उन्होने कहा कि अगर मोदीजी काम नहीं कर सकते, तो हमे बात दे । हम 6 महीने मे वो काम करके देगे। अपने दौरे पर आये राहुल गांधी ने कहा कि आज देश मे दो प्रमुख मुददे हैं। पहला बेरोजगारी और दूसरा किसान।
उन्हांेने कहा कि देश मे युवाओ को रोजगार नहीं मिल रहा।किसान परेशान हैं। किसानो को फसल का सही लागत नही मिल रहा। कर्ज माफी को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।राहुल ने सवाल उठाया कि अन्नदाता और युवा परेशान रहेगा, तो देश का विकास कैसे होगा?अमेठी मे राहुल
गांधी ने किसानो से मुलाकात की और उन्हंे भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार आने पर कर्ज माफ किया जाएगा।राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार ने जो भी विकास के काम किये, बीजेपी उसे अपने नाम से भुनाने मे जुटी है।
उन्हांेने अमेठी मे कराये गये विकास कार्यों को भी गिनाया।राहुल ने दौरे के समय मंदिर मे पूजा अर्चना के साथ महिलाओ से मुलाकात की। राहुल के साथ सैकड़ांे कांग्रेसी मौजूद रहे।