मुंबई 29 जून। महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को कोधवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई ,जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं । मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है . मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि इस इलाके में जोगियों पर दीवार गिर गई। 30 लोग फंसे हैं , जिन्हें निकाला जा रहा है . बारिश के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ . 7 फुट लंबे चौड़े कंपाउंड की दीवार बगल की झुग्गियों पर गिर गई, जिसमें सोए हुए लोग दब गए । दमकल विभाग के अनुसार मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं.
पुणे के जिला अधिकारी ने कहा है कि भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई. इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गवरी सामने आ रही है . मृतक में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं । उन्होंने कहा कि पीड़ित की हर संभव मदद की जा रही है.