झाँसी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडिया के 70 साल पूरे हो रहे हैं। यह 1949 में स्थापित वैधानिक निकाय है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडियन विश्व में दूसरा सबसे बड़ा लेखांकन निकाय है, जिसमें जनहित और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सेवा की एक मजबूत परंपरा है । यह जानकारी संस्था के झांसी के पदाधिकारियों ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि संस्था के 70 साल पूरे होने के अवसर पर झांसी में सीए वीक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि झांसी शाखा 1 जुलाई से 7 जुलाई तक विभिन्न आयोजन कर रही है।
इस दौरान रक्तदान शिविर, निवेशक जागरूकता संगोष्ठी, गरीबों को खाद्यान्न वितरण जैसी योजनाएं बनाई गई हैं , इन्हें सप्ताह भर संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष शिवा लिखधारी, सचिव सीए अंचित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए रचित अग्रवाल, सीए विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष सीए सागर अत्री आदि मौजूद रहे ।
बाद में शिवा लिखधारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
