नई दिल्ली 9 अक्टूबरः बिहार के भागलपुर जिले मे गंगा नदी मे आयी बाढ़ के चलते एक स्कूल की इमारत नदी मे समा गयी। इससे वहां हड़कंप मच गया।
भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के बैठकपुर दुधैला पंचायत स्थित सरकारी स्कूल गंगा नदी के किनारे बसा है। नदी मे पिछले दिनो पानी का बहाव तेज होने के कारण स्कूल के किनारे की मिटटी धसक रही थी।इस बात की जानकारी सभी को थी। बीते रोज अचानक नदी किनारे की मिटटी तेजी से धसकने लगी।
देखते ही देखते चंद सेकेन्ड मे स्कूल की दो मंजिला इमारत नदी मे समा गयी। गनीमत यह रही कि उस समय इमारत मे कोई नहीं था।स्कूल के बच्चे और गांव वाले मौके पर मौजूद थे, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका।
पूरी इमारत चंद मिनट मे नदी मे समा गयी। इमारत के नदी मे गिरने से वहां धूल का गुबार जमा हो गया।गांव वालो ने बताया कि स्कूल की इमारत नदी मे गिरने से पहले चटकी।
आवाज सुनकर सभी लोग बाहर आ गये। जिस समय इमारत नदी मे समा रही थी, वहां एक बुजुर्ग खड़ा था। वो नदी के बहाव की चपेट मे आता, इससे पहले वहां मौजूद लोगो ने उसे बचा लिया।