चंड़ीगढ़ 16 अक्टूबरः गुरदासपुर लोकसभा सीट के उप चुनाव मे बीजेपी को मिली हार के बाद मंथन का दौर जारी है। इस बीच यह खबर आयी है कि बीजेपी प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया को सेक्स स्कैंडल भारी पड़ गया। चुनाव मे उनके खिलाफ खूब पोस्टर जारी हुये।
बताया जाता है कि विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुयी सीट पर पहले उनकी पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी थी।
इस बीच पार्टी ने स्वर्ण लहारिया पर दांव खेल दिया। बताते है कि दो नेताओ , जिनमे स्वर्ण लहारिया भी शामिल हैं, उन पर लगे सेक्स के आरोप पार्टी के निणर्य पर भारी पड़ गये। स्वर्ण पर आरोप है कि वो एक महिला का पिछले कई सालो से शारीरिक शोषण कर रहे थे।
चुनाव मे उक्त महिला ने अपने साथ बनाये गये संबंधो के पोस्टर जारी करवा दिये। हालकि स्वर्ण ने सरकार पर धांधली करने का आरोप लगाया है।
दूसरी ओर गुरदासपुर से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ अकाली दल नेता और पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह का वीडियो भी चुनाव के दौरान ही सार्वजनिक हुआ. इस अकाली नेता पर आरोप लगाया गया कि उसने अपनी बेटी के साथ पढ़ने वाली विधवा युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया.
ऐन चुनाव प्रचार के दौरान इन दो नेताओं पर शारीरिक शोषण के आरोपों का फायदा कांग्रेस ने जमकर उठाया.