नई दिल्ली 21 अक्टूबरः राहुल गांधी के कांग्रेस की कमान थामने से पहले उनके जादू का असर दिखने लगा है। गुजरात मे ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जा रहे अल्पेश ठाकोर को 23 अक्टूबर के दिन काग्रेसी बनाने की तैयारी हो गयी है।
अल्पेश ने भी संवाददाताओ से कहा कि वो रैली वाले दिन राहुल गांधी के सामने पार्टी मे शामिल होगे।गुजरात के चुनावी रण मे तीन युवा चेहरे धूम मचाये हुये हैं।
बीजेपी के लिये चुनौती बने हार्दिक पटेल, अल्पेश और जिग्नेश मवानी। हार्दिक ने आज साफ कर दिया कि वो अपनी शर्तो के साथ कांग्रेस मे जाएंगे।इधर अल्पेश ने भी आज कह दिया कि रैली मे राहुल गांधी आ रहे हैं और वो राहुल के सामने ही सदस्यता ग्रहण करंेगे।
यानि इन हालातो मे कांग्रेस की सत्ता मे वापसी की राह काफी हद तक आसान होने के आसार हैं।
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने सार्वजनिक तौर पर बीजेपी विरोधी नेताओं को ये न्योता भेजा है. सोलंकी ने जनता दल यूनाइटेड के नेता छोटू भाई वसावा को भी साथ आने का निमंत्रण भेजा है. वसावा वही नेता हैं, जिन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल को वोट देने का दावा किया था. वो पटेल के काफी करीबी माने जाते हैं.