नैना
नई दिल्ली 2 सितम्बरः नाम सरकारी, लेकिन काम प्राइवेट की तरह करने की मूड मे आये बीएसएनएल अब जियो को टक्कर देने तैयार है। जल्द ही नया प्लान पेश होगा, जिसमे ग्राहकों को रोज एक जीबी डाटा और अनलिमिटड कॉल मिलेगी। इसका दाम 429 रूपये रखने की तैयारी है।
बीएसएनएल ने अभी दो नये प्लान तैयार किये हैं। इसमंे 19 व 8 रूपये के कटर प्लान्स हैं। इनके जरिये वायस काल मे डिस्काउंट मिलेगा।
नए 19 रूपये के प्लान मे नेट काल 15 पैसे प्रतिमिनट व आफ नेट 35 पैसे प्रति मिनट की दर से होगा।
दोनों प्लान का लाभ एक सा है, लेकिन वैलिडिटी अलग-अलग हैं। 19 रूपये वाला प्लान 90 दिन के लिये हैं, तो 8 रूपये वाला 30 दिन के लिये।यह प्लान 4 सितम्बर से लागू होगा।
जैसा कि पहले ही बताया गया ये प्लान पैन-इंडिया के लिए लॉन्च किया गया है, यानी ये BSNL ऑपरेट होने वाले हर सर्किल के लिए वैलिड है. ध्यान रहे ये प्लान BSNL के केवल प्री-पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.