झांसीः माधव स्मृति सभागार झोकनबाग मे सहकार सम्मेलन मे भारी भीड़ जुटी। संस्कारो की व्याख्या के लिये वक्ताओ ने अपने तर्क दिये और बताया कि भारत की समृद्वि का पुनरागमन सहकारिता से ही संभव है। सहकारिता का दूसरा नाम संस्कार है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्टीय सह संगठन मंत्री विष्णु बोबडे ने कहा कि लक्ष्मणराव इनामदार की प्रेरणा से स्थापित हुयी सहकार भारती कार्यकर्ताओ को संस्कारित, प्रशिक्षित कर सहकारिता क्षेत्र मे अपना उत्तरदायित्व निभा रही है।
अध्यक्षता करते हुये भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जयदेव पुरोहित ने कहा कि सहकारिता समाज को एक दूसरे से जोड़ने का प्रयास कर रही है,लेकिन पूर्व की सरकारो द्वारा सहकारिता को नकारात्मक रूप मे चित्रित करने से लोगो के देखने का नजरिया बदल गया था।सहकार भारती के उप्र के संगठन प्रमुख राजदत्त पाण्डेय ने कहा कि देश मे सहकार भारती सहकारिता के क्षेत्र मे कार्य कर रहा अग्रणी संगठन है।
स्व.लक्ष्मण राव देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणाश्रोत रहे हैं।प्रदेश मंत्री डा. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि बुन्देलखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र मे युवाओ के पलायन को रोकने मे सहकारिता विशेष भूमिका निभा रही है।
प्रान्तीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार राव व प्रान्तीय संगठन प्रमुख अरविंद दुबे ने कहा कि राज्य के विकास मे सहकारिता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।इस दौरान सहकार भारती के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह गौर ने सहकार भारती की सदस्यता एवं सहकारी समितियों मे अधिक से अधिक सदस्य बनाने हेतु लोगो का आहवान किया।
सम्मेलन मे महानगर अध्यक्ष पद हेतु कोमल सिंह की घोषणा की गयी। इस अवसर पर जिला उपाध्यद्वा सहजेन्द्र सिंह बघेल, प्रवीण शर्मा, अनिल पाठक, रोहित द्विवेदी, राहुल मिश्रा ने आये हुये अतिथियों को शॉल व श्रीफल भंेटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रान्तीय सदस्य राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष इं. एम पी सिंह, जिला संयोजक हमीरपुर महेन्द्र सोनी, राज किशोर, कुलदीप सिंह, मधु सूदन प्रजापति, राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।