झांसीः पार्टी जनो द्वारा तय किये गये सर्वसम्मति के प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने वाली स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
उन्हे अपने खास कहे जाने वाले रघुराज शर्मा से विरोध झेलना पड़ रहा है। रघुराज शर्मा ने साफ कहा है कि वो प्रदीप जैन आदित्य का विरोध करेगे।
वो विजय भारद्वाज को मैदान मे उतारंेगे। रघुराज का गुस्सा किस बात पर है, यह उन्होने साफ नहीं किया। माना जा रहा है कि रघुराज शर्मा नहीं चाहते है कि प्रदीप जैन इस पद के लिये मैदान मे आएं।
उन्हांेने खुलकर ऐलान किया कि वो प्रदीपजैन का विरोध कतेगे। ऐसी स्थिति मे प्रदीप जैन को पहले ही दिन अपनो के विरोध मे फंसने के संकेत मिलने लगे हैं।
आगे-आगे देखिए होता है क्या?