झांसीः आम आदमी पार्टी से मेयर पद के प्रत्याशी नरेन्द्र झां ने अपने सर्मथको के साथ आज नामांकन किया।
आशिक चैराहा के पास एलबीएम स्कूल के सामने स्थित कार्यालय से नरेन्द्र झां का जुलूस उठा।
जुलूस मे ढोल नगाड़ांे पर नाचते समर्थक नरेन्द्र झां के समर्थनमे नारे लगा रहे थे। पूरे रास्ते आम आदमी पार्टी की टोपी लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र रही।
बीकेडी तक पहुंचने मे कई बार रास्ता जाम होने की नौबत आ गयी। नरेन्द्र अपने प्रशंसको के साथ काफिला लेकर नामांकन करने निकले।
उनके साथ आम आदमी पार्टी की नेता राखी बिडलान भी मौजूद रहीं।