झांसीः मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य आज अपने समर्थको के नाम जुलूस लेकर नामांकन करने पहुंचे।
रानीमहल से शुरू हुआ नामांकन जुलूस मिर्नवा, इलाइट होता हुआ बीकेडी पहुंचा। जुलूस मे राहुल राय, राम कुमार शुक्ला, अरविंद वशिष्ट, राजेन्द्र रेजा, कपिल रेजा आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
प्रदीप जैन ने जुलूस मे शामिल वाहन का प्रयोग न कर पैदल चलते हुये लोगो से आशीर्वाद लिया।
आज कांग्रेस, बसपा व भारतीयप्रजा शक्ति पार्टी की नीरजा रावत ने भी नामांकन किया। इस अवसर पर पंकज रावत, सुदर्शन तोमर, राधारमन आदि मौजूद रहे।