नई दिल्ली 3 सितम्बरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार मंे उस समय खलबली मच गयी, जब एक महिला बेहोश हो गयी। बाद मंे उसे बाहर ले जाया गया।यह महिला संभवतः मंत्री पीयूष गोयल के परिवार की सदस्य बतायी जा रही है। समारोह में थोड़ी देर होने के कारण महिला को चक्कर आ गये। हालांकि पूरा समारोह बाद मंे विधिवत हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह 10:30 बजे शुरू होना था, लेकिन करीब 5 मिनट देरी से शुरू हुआ, क्योंकि गेस्ट की कुर्सियों पर बैठी एक बुजुर्ग महिला (जो संभवत पीयूष गोयल के परिवार से थीं) वह बेहोश हो गईं. उन्हें पहले दरबार हॉल में ही पहले कुछ दवा दी गई और बाद में स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. उनके दरबार हॉल में बेहोश हो जाने पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.