झांसीः बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह मे होनहार छात्रो को गर्वनर उप्र रामनाईक ने पदक वितरण किये। इनमे हमारी बेटी नैन्सी त्रिपाठी को विन्याशी स्वर्ण पदक मिला। यह हमारे पूरे कुनबे के लिये खुशी और गर्व का पल है।
दीक्षान्त समारोह मे राज्यपाल ने छात्रो से अच्छे और संस्कारी बनने का आहवान किया। उन्हांेने मूलमंत्र देते हुये कहा कि जो चलता है, भाग्य भी उसके साथ चलता है। इसलिये हमेशा कर्मशील बनो।
कुलाधिपति ने कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र मे नाम रोशन कर रही है। भारत की बेटियो को हर हक और सम्मान मिलना चाहिये। उन्हांेने छात्रो को नसीहत दी कि वो बेटियो मे मिल रहे कम्पटीशन मे खुद को प्रतिस्पधी बनाये रखे। कही ऐसा ना हो कि आपको आरक्षण मांगने की नौबत आ जाए।
समारोह मे कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे, विशिष्ट अतिथ प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री मन्नूलाल कोरी, जिलाधिकारी कर्ण सिंह, डा. धीरेन्द्र यादव, डा. अर्चना वर्मा, डा. सीपी पैन्यूली, उमेश शुक्ला, डा.श्वेता पाण्डेय आदि मौजूद रहीं।