अहमदाबाद 22 नवबंरः गुजरात चुनाव मे हार्दिक पटेल को लेकर कांग्रेस के साथ जाने को लेकर चल रहा सस्पंेस आखिर खत्म हो गया। हार्दिक ने प्रेसवार्ता के जरिये बताया कि वो कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण पर हमारी मांग को मान लिया है। कांग्रेस सत्ता मे आने पर विधानसभा मे बिल लाएगी।
पटेल ने कि बीजेपी से हमारी निजी दुश्मनी नहि है। बीजेपी की नीयत मे खोट है। पटेल ने कहा कि वो व्यक्तिगत लड़ाई नहीं लड़ रहे। पूरे समाज की भलाई के लिये लड़ रहे।
पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस ने पाटीदारो को ओबीसी की तर्ज पर आरक्षण देने मे सहमति जतायी है।
उन्हांेने कहा कि इसके लिये मसौदा तैयार किया गया है। कमिटि भी बनायी गयी है, जो सर्वे करेगी।
उन्होने कहा कि इस समझौते मे कोई कानूनी अड़चन नहीं होगी। पटेल ने कहा कि बीजेपी लोगो को पागल समझती है और उनके कार्यक्रम जबरन रोके गये।