नाहर किले मे युवक की लटकी मिली लाश

जयपुर 25 नवबंरः राजस्थान के जयपुर के नाहरगढ किले मे एक युवक की लाश लटकी मिली। पुलिस का कहना है कि उक्त लाश का फिल्म पदमावती से कोई लेना देना नहीं है।

प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या मानकर चल रही पुलिस व परिजन मामले की जांच मे  जुटे हैं।

लगभग 40 साल के चेतन कुमार गुप्ता की लाश जिस जगह मिली, उसके पास पत्थरो  पर कई सारे संदेश लिखे हैं। इनमे  कुछ नाम भी है।संदेश मे  कर्ज लिये जाने की बात भी है।

संदेश मे  लिखा है कि लोग पदमावती के लिये पुतले लटकाते, हम ऐसा नहीं करते। इसके अलावा लिखा कि काफिरो  को अल्लाह के पास भेज दो।हालंाकि चेतन के भाई ने कहा कि उसने कोई फिल्म नहीं देखी। यह हत्या है। बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस इस बात से हैरान है कि पदमावतीको लेकर विरोध के बीच यह आत्महत्या का मामला कही तूल न पकड़ ले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *