सीतापुर। ब्लाक कसमण्डा के समस्त शिक्षक प्रेरकों ने ब्लाक संसाधन केन्द्र पर धरना प्रदर्शन कर बीते मानदेय जो कि पच्चीस माह से बकाया है उस मानदेय को अविलम्ब दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की है। प्रेरक संघ जिलाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि 25 माह का मानदेय ना मिलने से प्रेरक परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचे गये हैं।
जिलाध्यक्ष ने सभी प्रेरकों से एकजुटता का आवाहन किया कि घर घर साक्षरता का दीप जलाने वाले प्रेरक आर्थिक तंगी से परेशान हैं। जिसके लिये मजबूर होकर धरना करने को मजबूर है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गिरजेश अवस्थी धरने का पूर्ण समर्थन करते हुये सहयोग का पूरा वादा किया। जिला कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर ने लोक शिक्षा केन्द्रों पर सामग्री की मांग की।
ब्लाक अध्यक्ष अमित कुमार ने रिक्त पदों पर चयन की मांग की जिससे साक्षरता कार्य में गति आ सके। संगठन मंत्री शैलेंद्र कुमार व वरिष्ठ सदस्य अतुल पाण्डे ने प्रेरकों को संबोधित करते हुये एकजुट होकर एकता के साथ संघर्ष करने की अपील की। इस अवसर पर माधुरी, कुन्ती, पूनम, प्रीति सिंह, संतोषी यादव, शेषकुमार, राजकुमार, रामकुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार, मनीष कुमार, आशीष आदि प्रेरक उपस्थित रहे।