टहरी 8 दिसम्बरः गांव मे सवर्णों पर मारपीट करने और अपमानित करने का आरोप लगाते हुये करीब 30परिवारो ने गांव छोड़ने का फेसला किया है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिये हैं।
गंगी गांव के एक सवर्ण परिवार में शादी थी जिसमें एससी परिवार के राकेश को ढोल बजाने के लिए बुलाया गया था. राकेश के इंकार पर मामला बढ़ता चला गया और नौबत मार पीट तक आ पहुंची. आरोप है कि सवर्णों ने दलितों को धमकाया जिसके बाद 30 दलित सदस्यों ने गांव छोड़ देने का फैसला किया.
दोनों ही परिवार के लोगों का आरोप है कि उनके साथ विरोधी पक्ष ने अभद्रता की है. हालांकि सच क्या है इसके लिए प्रशासन जांच कर रहा है. प्रशासन ने इन लोगों को घनसाली विकासखंड कार्यालय के कमरों में जगह दी है और विस्थापन से रोकने के लिए, गांव में सुलह के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
टिहरी की ज़िलाधिकारी सोनिका ने बताया कि घनसाली के उपज़िलाधिकारी को घटना के संबंध में रिपोर्ट दाख़िल करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.