अहदाबाद 9 दिसम्बर- गुजरात चुनाव मे अजब नजारे देखने को मिल रहे हैं। सुबह 11 बजे तक करीब 15 प्रतिशत मतदान होने कीखबर है।
इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस 115 से अधिक सीट पर जीतेगी।
वहीं द्वारका मे मतदान के लिये साधुओ की भीड़ नजर आ रही है। बीजेपी उम्मीदवार कांतिभाई ने वोट देने से पहले पूजा अर्चना की।
टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कई वीआईपी लोगो ने मतदान किया।
-वोट डालने के बाद बीजेपी नेता जीतू वघानी ने भावनगर की सभी 7 सीटों पर जीत का विश्वास जताया.
-पोरबंदर में अर्जुन मोढवाडिया के पोलिंग बूथ पर तकनीकी खामी के चलते वोटिंग में हुई देरी.
-भावनगर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने वोट डाला.
-वोटिंग शुरू होने के साथ ही गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वो बहुत आश्वस्त हैं और चुनौती का सवाल ही नहीं है.
-विजय रूपाणी ने सुबह राजकोट के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और इसके बाद वो वोट के लिए निकले.