झांसीः नवनिर्वाचित महापौर रामतीर्थ सिंघल कल यानि 12 दिसम्बर को मुक्ताकाशी मंच पर शपथ लेगे। सिंघल के सामने वैसे तो कई चुनौतियां है, लेकिन मार्केटसंवाद से बातचीत मे उन्होने कहा कि उनका पहला काम स्वच्छता अभियान को नयी दिशा देना है।
नगरपालिका से नगर निगम बनी झांसी के लिये रामतीर्थ सिंघल तीसरे महापौर हैं। पहले महापौर के रूप मे कांग्रेस के डा. बी लाल ने कार्यकाल पूरा किया था। इसके बाद उक्त सीट बीजेपी ने अपने पाले मे कर ली। बी लाल के बाद बीजेपी के किरन वर्मा महापौर बनी।
इस बार हुये निकाय चुनाव मे बीजेपी ने सीट को बरकरार रखा और रामतीर्थ सिंघल को जिताने मे सफलता हासिल की।
महानगर को अब स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल चुका है। ऐसे मे रामतीर्थ के सामने नगर को बेहतर बनाने की चुनौती है। नगर मे यातायात, अतिक्रमण, सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे, पशुबधशाला, सफाई, अवैध होर्डिग्स, हाउस टैक्स, व्यवसायिक टैक्स आदि मुददो पर सही पहल ना होने से परेशानियां बहुत हैं। नगर निगम के अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर हालत मे हैं।
कई केन्द्र पर तो चिकित्सा सुविधा तक नहीं मिल पाती। इन हालातो का सामना करने को तैयार रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि उनका पहला कदम नगर को स्वस्छ बनाने की दिशा मे उठेगा।
सिंघल ने कि हम स्वच्छता अभियान को नयी दिशा देते हुये झांसी को देश के लिये मिशाल बनायंेगे।
इसके अलावा आम जनता के मुददो को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। सिंघल ने कहा कि वो अपने किये गये वादो को पूरा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगे। व्यापारियो , आम नागरिक से लेकर अन्य सभी वर्गों की समस्याओ का निदान किया जाएगा।
झांसी को विश्व पटल पर मिली पहचान को और बेहतर बनाने का प्लान तैयार किया जाएगा।
झांसी के पर्यटक स्थलो को विकसित करते हुये उन्हे और बेहतर बनाया जाएगा। महिला सुरक्षा के मामले मंे किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
बरहाल, भाजपा ने कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज कर दी है। समारोह को ऐतिहासिक बनाने मे कसर नहीं छोड़ी जा रही। विधायक रवि शर्मा तैयारियो को अंतिम रूप देने के लिये मुक्ताकाशी मंच पहुंचे। कल मंडलायुक्त अमित गुप्ता नये महापौर रामतीर्थ सिंघल व सभी सभासदो को शपथ दिलाएंगे।