नई दिल्ली 15 दिसम्बरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीजेपी सांसदो से मुलकात के दौरान कहा कि संसद मे उपस्थित सौ फीसदी होनी चाहिये। यह उपस्थिति महत्वपूर्ण बिल और चर्चा के लिये जरूरी है।
आपको बता दे कि आज से शुरू हुये सत्र मे कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह को लेकर चुनाव मे की गयी टिप्पणी के लिये माफी मांगने की बात की। इसको लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ।
राज्यसभा मे हुये हंगामे के बाद कार्यवाही को दोपहर तक रोकना पड़ा। इस बीच पीएम ने सांसदो से बात की और उन्हे कहा कि वो सदन मे सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराये।
नरेन्द्र मोदी इस सत्र मे तीन तलाक जैसे मुददे पर बिल लाने को तैयार है। बिल पारित होने के लिये सभी सांसदो की मौजूदगी जरूरी है। इसके अलावा अन्य मुददो पर लाये जाने वाले बिल के लिये भी सांसदो की मौजूदगी होनी चाहिये।
पीएम ने सभी सांसदो को अपने क्षेत्र मे विकास के लिये सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने को कहा।