अहदाबाद 18दिसम्बरः गुजरातः 181 सीटों के रुझान में 96 सीटों पर बीजेपी आगे, कांग्रेस 82 सीट पर
गुजरात और हिमाचल प्रदेश मे हुये चुनाव की आज मतगणना शुरू हो गयी। गुजरात मे मतगणना के प्रारंभिक नतीजो मे बीजेपी 81 पर आगे चल रही है। हिमाचल मे भी बीजेपी की बढ़त बतायी जा रही है। कांग्रेस ने फिर बनायी बढ़त, 84 पर पहुंची
गुजरात चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनो से चल रहा सियासी घमासान आज चरम पर पहुंच गया। मतगणना के बाद रूझान सामने आने शुरू हो गये हैं।
बीजेपी खेमे मे जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसके बाद के मतगणना के रूझान मे कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी करते हुये बीजेपी को पीछे कर दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है।
- गुजरातः बीजेपी नेता सौरभ पटेल पीछे चल रहे हैं
गुजरातः जिग्नेश मेवानी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं
- सूरत की माजुरा सीट से बीजेपी के हर्ष सांघवी आगे
- गुजरातः बनासकांटा से बीजेपी के शंकर चौधरी आगे
- गुजरातः बीजेपी नेता सौरभ पटेल पीछे चल रहे हैं
- गुजरातः मांडवी से चौधरी आनंद भाई मोहन भाई (कांग्रेस) आगे
- गुजरातः बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, कांग्रेस 32 सीटों पर आगे
- गुजरातः मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अपने प्रतिद्वंदी से बढ़त
गुजरातः सूरत की 4 सीटों पर बीजेपी आगे