झांसीः नगर का प्रथम नागरिक होना जीवन का सबसे सुखद, यादगार और सम्मान का पल होता है। सहज, सरल और निष्ठावान कहे जाने वाले रामतीर्थ सिंघल प्रथम नागरिक बन गये।










बीते दिनो उन्होने मुक्ताकाशी पर आयोजित समारोह मे शपथ ली। मार्केटसंवाद आज उन पलो के कैमरे मे कैद हुयी कुछ तस्वीरो को आपको दिखा रहा है। इनमे कुछ तस्वीरे चुनाव प्रचार के दौरान की भी हैं।
रामतीर्थ सिंघला से मार्केटसंवाद की मुलाकात आज से करीब पांच साल पहले ऐसे मोड पर हुयी, जब माहौल थोड़ा गर्मा गया था। अपने सहज अंदाज से रामजी ने माहौल और मर्यादा को संयमित कर दिल को जोड़ा, तो आज तक जुड़ा है।
मार्केटसंवाद उम्मीद करेगा कि जिस तरह वो दिलो को जोड़ने मे महारत हासिल रखते हैं, ठीक वैसे ही नगर के विकास मे अपने अनुभव और समर्पण को दिखाते हुये बदलाव के साक्षी बनेगे।
