शिमला 27 दिसम्बरः आज होने वाले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी भाग लेगे।
बीते रोज गुजरात मे विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह मे भी दोनो ने भाग लिया था।
जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। ठाकुर के साथ कैबिनेट व राज्यमंत्री भी शपथ लेगे।
यूं तो हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे लेकिन अबकी बार मंडी जिला से ज्यादा लोग समारोह में शामिल होंगे. क्योंकि ये पहली बार है जब मंडी जिले से किसी MLA को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है. इससे पहले के मुख्यमंत्री कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला जिले से संबंध रखते थे.
हिमाचल प्रदेश में क्योंकि सिर्फ 68 विधानसभा क्षेत्र हैं इसलिए हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमंडल का आकार छोटा है. नियमों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 11 मंत्री बनाए जा सकते हैं लेकिन अगर पार्टी सूत्रों की मानें तो पहले कैबिनेट में कम से कम तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बाकी मंत्रियों को मंत्रिमंडल विस्तार के पहले चरण में जगह दी जा सकती है.