झांसी-गब्बर सिंह पूछे है, कितना जुर्माना रखे है सरकार

झांसीः रेलवे ने स्वच्छता को लेकर फिल्म शोले के किरदार गब्बर सिंह का सहारा लिया है। रेलवे ने गब्बर सिंह के पोस्टर लगाये है, जिसमंे पूछा जा रहा है कि अरे ओ सम्भा, सरकार गंदगी फैलाने वालांे पर कितना जुर्माना लगा रही है।

रेलवे स्वच्छता के लिये लगातार अभियान चला रहीहै। इसी कड़ी मे नयापन लाने के लिये यह आइडिया प्रयोग किया गया है।

पोस्टर के जरिये लोगो  को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की मंशा से लगाये गये पोस्टर मे गब्बर सिंह पूछ रहा है कि सम्भा सरकार ने गंदगी फैलाने वालो  पर कितना जुर्माना लगाया है। सम्भा बता रहा कि सरदार पूरे पांच सौ रूपये।

इसके अलावा रेलवे एक और पोस्टर लगाया है, जो फिल्म दीवार का है। इस पोस्टर मे अमिताभ और शशिकपूर के डायलाग लिखे है।

इनमे कहा गया मेरे पास गाड़ी है, बंगला है। तुम्हारे पास क्या है? जवाब मे लिखा मेरे मुंह मे पान है, लेकिन यहां मत थूकना।

इन स्लोगन के जरिये स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रेलवे अधिकारियो  का कहना है कि गंदगी से फैलने वाली बीमारियो  के बचाव की जानकारी लोगो  को दी जा रही है।

हम कोशिश करेगे कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो, ताकि बीमारी कम हो सके। रेलवे ऐसे अभियान आगे भी जारी रखेगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *