नई दिल्लीः लोग एक अदद शादी के लिये परेशान हो जाते हंै। वहीं एक भिखारी की किस्मत देखिये। तीन पत्नियां हैं। इतना ही नहीं उसकी सालाना आय करीब 4 लाख हैं।
झारखंड के हैं छोटू बरई. उम्र है 40 साल. शरीर से दिव्यांग लेकिन पैसे से भरपूर. एक साल भीख मांगते हैं तो 4 लाख इकट्ठा हो जाते हैं. ना PF कटना है ना टैक्स देना है मतलब इन हैंड सैलरी है 30 हजार रुपये महीना.
दफ्तर है इनका चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन. ऐसा नहीं है कि इसका बिजनेस यहीं तक सीमित है. ये एक कम्पनी के पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स भी बेचते हैं और लोगों को उस कम्पनी का मेम्बर भी बनाते हैं.
इनके आस-पास भी नही हैं. तीन बीवियां हैं इनकी. वो भी कमाती हैं और सारे पैसे इन्हीं को देती हैं. फिर छोटू तीनों को बराबर सैलरी देते हैं.
कुल मिलाकर अब दिन के 1000-1200 कमा लेता हूं. साल भर में 4 लाख तक कमा लेता हूं’