Headlines

पदमावत-गुस्साए लोगो ने बस फूंकी, बबाल तेज

नई दिल्ली 21 जनवरीः फिल्म पदमावत के रिलीज होने से पहले करणी सेना का विरोध तेज हो गया। गुजरात मे आज बस फूंक दी गयी। सिनेमाघर मे भी आग लगाने की कोशिश की गयी।

प्रदर्शनकारियों ने इन सभी को पहले ही वाहनों से उतार दिया था। जानकारी के मुताबिक महेसाणा जिले के लांघणज थाने के मेउ गांव के निकट महेसाणा गोझारिया स्टेट हाईवे पर ऐसे अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने दो बसों के यात्रियों को उतार कर इनमें आग लगा दी।

इनमे से एक बस महेसाणा से झालोद जा रही थी जबकि दूसरी गांधीनगर से देओदर। दोनों बसें पूरी तरह जल गईं।
इससे पहले फिल्म का विरोध कर रही राजपूत करणी सेना ने देशभर के कई हिस्सों के सिनेमा घरों में तोड़फोड़ की।

शनिवार सुबह गुजरात के बनासकांठा और धानेरा में लोगों ने आगजनी की। करणी सेना ने फिल्‍म के रिलीज होने पर राजस्थान में जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। हालांकि, गणतंत्र दिवस को देखते हुए भारत बंद नहीं किया जाएगा।

करणी सेना ने यह चेतावनी भी दी कि अगर कोई सिनेमाघर फिल्म को प्रदर्शित करता है, तो वह उसकी जिम्मेदारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *