गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न के कातिल बस कंडक्टर अशोक ने कैमरे पर अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अशोक ने पुलिस को बताया कि वह प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करना चाहता था. प्रद्युम्न के शोर मचाने के बाद उसने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.
घमरोज गांव का रहने वाला है अशोक
स्कूल के बस कंडक्टर अशोक के कबूलनामे से हर कोई सन्न रह गया. 42 साल के अशोक को पुलिस ने बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया था. घमरोज गांव का रहने वाला अशोक पिछले 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था.
कुकर्म करने की कोशिश की थी
अशोक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह जब उसने प्रद्युम्न को टॉयलेट में अकेला देखा तो उसने जबरन उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की. प्रद्युम्न ने जब शोर मचाया तो अशोक ने उसका गला काट दिया.

 
                         
                         
                        