झांसीः बाबा भोले भंडारी यानि महादेव की आज नगर मे बारात निकली। हंसी और उत्साह के साथ श्रद्वा लोगो के दिल मे हिलोर लेती हुयी मस्त बनाने मे कसर नहीं छोड़ रही थी। महादेव के प्रति श्रद्वा के भाव ने गीत की गूंज मे मस्तानो को मस्तमौला बना दिया। फिर क्या माननीय और क्या जनता। सभी एक साथ हंसे और नाचे।
मानिक चौक स्थित मुरली मनोहर मंदिर से प्रारंभ हुई इस शिव बारात में शिवगण रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजे-धजे चल रहे थे। गाडिय़ों, बग्गियों व घोड़ों पर भी भगवान व शिवगणों के प्रारूप थे।
श्रद्धालु डीजे की धुनों पर थिरक रहे थे। ढोल-नगाड़ों की धुनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। जगह-जगह भगवानों के प्रारुपों का तिलक किया गया और पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया गया।
इस दौरान नगर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, अनूप कंसौरिया, सोनू ठाकुर, रोहित गोठनकर आदि उपस्थित रहे। बारात विभिन्न मार्गों से होकर गोविंद चौराहा स्थित मडिय़ा महादेव मंदिर परिसर पहुंची। वहां श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था रही।