मुंबई 16 फरवरीः अभिनेत्रा ऋषिकपूर ने पीएनबी मे हुये घोटाले को लेकर सवाल उठाये हैं। ऋषि ने टवीट कर लिखा कि जो दिख रहा, वो सही नहीं है। इसमे कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं।
ऋषि कपूर ने लिखा, ‘मुझे ये बात समझ नहीं आ रही कि एक बैंक साल 2011 में किसी को 11,300 करोड़ रुपये का लोन देता है और इस पर अब तक इतने सालों में कोई जांच नहीं हुई? इससे ये साबित होता है जो भी चमक रहा है वो सिर्फ डायमंड नहीं है बल्कि कपाट में कई कंकाल मौजूद हैं और बहुत से दास्तानों में बहुत से हाथ शामिल है.’
PNB फ्रॉड केस के अहम आरोपी कहे जा रहे नीरव मोदी का देश और विदेश में डायमंड ज्वैलरी का कारोबार है. एक्टर ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट के जरिए ये इशारों में यह कोशिश की है कि फ्रॉड में सिर्फ डायमंड किंग नहीं बल्कि कई राजनीतिक और बड़े अधिकारियों के शामिल होने का पूरा अंदेशा है. क्योंकि साल 2011 में नीरव मोदी द्वारा बैंक से लिए गए इतने बड़े लोन फ्रॉड का अब तक कभी कोई खुलासा नहीं हुआ.