लखनउ 24 फरवरीः शाहजहांपुरमे रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा होना है। इसकी तैयारी के लिये प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बच्चो को भी लगाया गया है। नाबालिग से मजदूरी का नमूना देखने के बाद विपक्ष इसे तानाशाही करार दे रहा है।
यहां हो रहे युवा महोत्सव की तैयारियों का एक शर्मनाक चेहरा भी सामने आया जहां नाबालिग बच्चा मजदूरी करते नजर आया। ऐसा नहीं था कि इस बच्चे पर किसी की नजर न पड़ी हो क्योंकि इस कार्यक्रम की तैयारियों मे डीएम एसपी से लेकर बीजेपी नेता तक लगे हुए हैं।
दरअसल मुमुक्षु आश्रम मे चल रहे युवा महोत्सव मे रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करने आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर यहां जोरशोर से तैयारियों का दौर जारी है। इसी कार्यक्रम की तैयारियों में बच्चे भी मजदूरी कर रहे हैं। विशाल नाम के बच्चे की उम्र अभी महज 15 साल की है। ये बच्चा सीएम योगी की तैयारियों मे जुटा हुआ है। इस बच्चे को एक गढ्ढा खोदने पर 20 रुपये की मजदूरी मिलेगी।