नैना
नई दिल्ली 25 फरवरीः मशहूर अभिनेत्री और हजारो दिलो पर राज करने वाली श्रीदेवी के निधन की खबर से सभी को सदमे मे ला दिया। वो फिल्म जगत मे काफी चहेती थी। अपने काम के प्रति उनका समर्पण इतना था कि एक गाने के दौरान उन्हे 103 डिग्री बुखार था, लेकिन उन्होने शूटिंग नहीं रोकी।
बताया जाता है। ‘ना जाने कहां से आई है ये लड़की’ गाने की शूटिंग होनी थी और श्रीदेवी को 103 डिग्री का बुखार था। सबको लगा कि श्रीदेवी को आराम की जरुरत है तो आज आराम किया जाए। लेकिन जब श्रीदेवी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शूटिंग करने के लिए कहा।
उन्होंने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने 103 डिग्री के बुखार में भी शूटिंग की और ये उनकी मेहनत ही थी, ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। बॉक्सऑफिस पर इस फिल्म में धमाल मचा दिया तो वहीं श्रीदेवी के कैरियर कोई नहीं उड़ान मिली।
श्रीदेवी ने अपने कैरियर में सदमा, हिम्मतवाला, जाग उठा इंसान, अक्लमंद, इन्कलाब, तोहफा, सरफरोश, बलिदान, नया कदम, नगीना, घर संसार, मकसद, सुल्तान, आग और शोला, भगवान, आखरी रास्ता, जांबांज, वतन के रखवाले, जवाब हम देंगे, औलाद, नजराना, कर्मा, हिम्मत और मेहनत, मिस्टर इंडिया, निगाहें, जोशीले ,गैर कानूनी, चालबाज, खुदा गवाह, लम्हे, हीर रांझा, चांदनी, रूप की रानी चोरों का राजा, चंद्रमुखी, चांद का टुकड़ा, गुमराह, लाडला, आर्मी, जुदाई, हल्ला बोल, इंग्लिश विंग्लिश और मॉम आदि श्रीदेवी की यादगार फिल्में हैं।