झांसी-बताओ गैस सिलेडर की भी चोरी हो रही

झांसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उज्जवला योजना के तहत घर मे निःशुल्क गैस कनेक्शन दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग सिलेडर की कालाबाजारी कर सरकार को धता बता रहे हैं। प्रेमनगर मे पुलिस ने करीब तीन सौ सिलेडर जब्त किये हैं।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम राजगढ़ में स्थित एक मकान में अवैध रूप से रसोई गैस सिलिण्डरों का भण्डारण किया गया था। इस गोदाम के माध्यम से ही एक अवैध गैस एजेंसी संचालित की जा रही थी। इसकी गोपनीय सूचना जिलाधिकारी झाँसी को हुई। सूचना के आधार पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों  तत्काल एक टीम बनाकर सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में बनाई और टीम ने राजगढ़ में शारदा डिग्री कॉलेज के पास स्थित इस अवैध एजेंसी व गोदाम पर छापा मारा गया। इस छापे में 250-300 गैस सिलिण्डर बरामद किए गए।

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह गोदाम अवैध रूप से संचालित हो रहा था। हालांकि जिस बृजमोहन शिवहरे के मकान में यह गोदाम बना था और जहां सिलिण्डरों का भंडारण किया गया था, वह एचपी गैस एजेंसी के संचालक हैं और उनका गोदाम रक्सा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम परवई दातार नगर में है। सुबह वहां भी छापा मारा गया था। सूत्रों की माने तो इस एजेंसी के तहत उज्जवला योजना में दिए गए गैस संयोजनों के बारे में भी कई बार शिकायतें की गई थीं। फिलहाल प्रशासन व पुलिस के साथ-साथ एचपी कंपनी के अधिकारी व पूर्ति विभाग के अधिकारी भी कार्यवाही में जुटे थे।

समाचार लिखे जाने तक सिलिण्डरों की गिनती की जा रही थी। साथ ही इस अवैध एजेंसी पर गैस बुक कराने, गैस की डिलीवरी करने संबंधी एवं  अन्य जरूरी कागजात भी मिले हैं। यहां पूरा कार्यालय संचालित हो रहा था। अधिकारियों की टीम ने पूरी एजेंसी के सभी कागजातों को बरामद कर कब्जे में ले लिया और एजेंसी को सील कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *