अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल हमसर हयात निजामी ने उर्स में बांधा समां
हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा हजरत गैस वाले बाबा का प्रांगण
झाँसी। सर्वधर्म एकता के प्रतीक हजरत गैस वाले बाबा कमेटी के सदस्यों द्वारा 1980 से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उर्स का 28वां दो दिवसीय कार्यक्रम अंबेडकर मार्ग रेलवे काठ का पुल के समीप आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति संथापक/अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उर्वशी अवस्थी उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम मंच पर कमेटी अध्यक्ष/उर्स संयोजक रिजवान खान(अन्ना डिस्क वाले), पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को पगड़ी बांधकर, पुष्पमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उर्स की रस्म अदायगी कर भव्य स्वागत किया। समाजसेवी डॉ. सरावगी ने हजारों की संख्या में हिंदू मुस्लिम भाईयों की उपस्थिति में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वर्ष 1980 से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उर्स की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल हमसर हयात निजामी ने एक से बढ़कर एक कव्वाली गाकर उर्स में समां बांधा। कार्यक्रम दौरान हिंदू मुस्लिम भाईयों ने सर्वधर्म समरसता की मिशाल पेश करते हुए कब्बाली में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि उर्स के दिन व्यक्ति अपने दुखों को दूर करने के लिए या किसी काम में सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है उर्स हिन्दू-मुस्लिम एकता, गंगा जमुनी तहजीब एवं विश्वशांति का प्रतीक है। हमारा भारत सर्व धर्म वाला राष्ट्र है जहां हम दिवाली, ईद एक साथ मनाते है, पूर्व में संपन्न हुए 18 बाल्मिकि बहनों का उदहारण देते हुए कहा हम जात, पात धर्म को नहीं मानते। इसी क्रम में विगत वर्षों में संघर्ष सेवा समिति गौ, गंगा, गायत्री एवं मानव सेवा के लिए तत्पर है, इसके पश्चात समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने ईश्वर से देश में अमन शांति की प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय कलाकार जीतू देवानंद ने किया। इस मौके पर उर्स कमेटी के उप कोषाध्यक्ष खान वारसी, उप सचिव इकबाल पेंटर, कोषाध्यक्ष शेखू भाई, उपाध्यक्ष फारुख खान, मेंबर भूरे कुरैशी, कार्यवाहक अध्यक्ष हबीब खान, नसीम अहमद, उपाध्यक्ष (अरुण डिक्स वाले), सचिव जी. आर चंदेल, मेंबर कल्लू बाबा, संतोष चक्रवर्ती, स्टेज प्रबंधक इमरान, मोहम्मद शादाब खान, आरिफ खान, रविंद्र कुमार, गोपाल संग, अन्ना भाई, मोहम्मद इसरार (चुनमुन), इनायत खान, शाकिर, अजहरुद्दीन, सद्दू खान, जीतू देवानंद, एवं संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) विनोद वर्मा, रामकिशोर आर्य (बी.डी.सी प्रदेश अध्यक्ष), राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, प्रमेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।