महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण एवं वर्ग का आयोजन

झांसी। गंगा समग्र कानपुर प्रांत इकाई झांसी के तत्वाधान में झांसी स्थित महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण एवं वर्ग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश जी (राष्ट्रीय सह प्रमुख गंगा समग्र एवं प्रांत संयोजक) विशिष्ट आतिथ्य श्रीमती अरुणा अग्रवाल (प्रांत सह प्रमुख गंगा सेविका) रही।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता राघव वर्मा (जिला संयोजक) जी ने की कार्यक्रम में अतिथि द्वारा वृद्ध वृक्षारोपण एवं सभी को गंगा एवं सहायक नदियों के जी के बारे में पौराणिक ज्ञान देते हुए आज जो गंगा जी सहित सभी सहायक नदियों की वर्तमान स्थिति को बतलाते हुए उन्हें साफ स्वच्छ रखने को संकल्पित किया ।
कार्यक्रम में श्री बद्री चरण , सौरव मिश्रा, एके सोनी, अतुल सुलेरे, राघवेंद्र, देवेश मिश्रा, संतोष जयसवाल, नितेश शर्मा, योगेश साहू, नरेंद्र विश्वकर्मा, रजनी शर्मा, सुषमा झा, पुष्पा झा, अंगूरी शर्मा, शांति देवी, मालती देवी, सुनीता , मोहन अग्रवाल, अनिल मुद्गल, चंदू अग्रवाल, श्री चंद्र अम्लानी, विजय दीक्षित, सूर्यकांत निगम, प्रदीप बरसैया, अनिल प्रजापति, शिवम सोनी ,राजकुमार कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, कुशाग्र, पिंकी साहू, स्वाति लहरिया, रमेश कुशवाहा आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
अंत में जमुना प्रसाद पुरोहित जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *