संकीर्तन के बीच गौरांग व नित्यानंद महाप्रभु ने किया वायु नौका विहार, रिपोर्ट -अजय सिंह कुशवाहा

इटावा। श्री श्री गौर निताई परिवार के भक्तों ने भगवान गौरांग महाप्रभु व नित्यानंद महाप्रभु को आनंद देने के लिए जल नौका विहार के बाद मंगलवार की देर शाम ग्रीष्मकालीन प्रदर्शनी में वायु नौका विहार कराया। इस दौरान दिव्य हरि नाम संकीर्तन की हर तरफ गूंज रही प्रदर्शनी में आए दर्शक श्रद्धालुओं के साथ हरि नाम संकीर्तन पर खूब झूमे और चारों तरफ हरि हरि बोल के जयघोष गुंजायमान होते रहे,दुकानदारों ने भी भगवान के ऊपर पुष्प बर्षा की।
ब्रज में गर्मी के दिनों भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए नौका विहार महामहोत्सव आयोजित किए जाते हैं। इसी प्रकार के महोत्सव अब यहॉ भी श्री श्री गौर निताई परिवार के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। भगवान को जल नौका विहार के बाद अब बायु नौका विहार भी कराया गया। पंडित मनुपुत्र दास भगवान गौरांग महाप्रभु व नित्यानंद महाप्रभु को भक्तों के साथ लेकर ग्रीष्मकालीन प्रदर्शनी में पहुंचे थे। सबसे पहले भगवान को नाव वाले झूले में विराजमान किया गया यहां पर पंडित मनुपुत्र दास के साथ में प्रदर्शनी ठेकेदार दीपू यादव ने भगवान का पूजन अर्चन किया और इसके बाद भक्तों ने भगवान के साथ नाव बाले झूले का आनंद लिया। भगवान को नाव वाले झूले में झूलता हुआ देखकर जो भी दर्शक प्रदर्शनी देखने आए थे वह टकटकी लगाए निहारते रहे।
भक्तों के द्वारा झूले में बैठकर बाद्य यंत्रों के बीच झूमते हुए हरिनाम संकीर्तन किया गया। भगवान ने भक्तों के साथ प्रदर्शनी का भी भ्रमण किया इसके बाद प्रदर्शनी के इंदिरा चौक में हरि नाम संकीर्तन की धूम मची रही। भक्तों के साथ प्रदर्शनी में आए दर्शकों ने भी हरि नाम संकीर्तन किया। कई दर्शक तो प्रदर्शनी छोड़कर हरिनाम संकीर्तन में डूबे हुए नजर आए। पंडित मनुपुत्र दास ने सभी को हरि नाम संकीर्तन की महिमा बताई और तन व मन को पूरी तरह से स्वस्थ रखते हुए हरि नाम संकीर्तन करने को कहा। कार्यक्रम के बाद सभी को शरबत व फल का प्रसाद वितरित किया गया।
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *