अहमदाबाद 6 मार्च: गुजरात के भावनगर मे एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाले मे जा गिरा, जिससे 26 लोगो की मौत हो गयी। बचाव का काम चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह के समय तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। जिससे उसमें सावर 20 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे लोगों को निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है।
बताया जा रहे है कि ट्रक में सवार लोग मजदूर बताए जा रहे हैं। अभी तक हादसे की सही वजहों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे में मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं। जख्मियों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।